एयरकंडीशंर चलाने का तरीका?

 एयरकंडीशंर चलाने का तरीका?


एयरकंडीशंर आज हर घर में आ गया है क्यूंकि गर्मी में इसके बिना रहना नामुमकिन हो जाता है क्यूंकि तापमान अधिकतम 50 डिग्री से ऊपर जो पहुंच जाता है|


एयरकंडीशंनर चलाने का तरीका?

वैसे एसी को बने व प्रयोग करते हुए लोगो को काफ़ी समय बीत चुका नये नये एसी नई नई टेक्नोलॉजी के आ रहे है अगर बात करें तो पहले केवल नार्मल एसी आते थे जो अब इन्वेर्टर वाई फाई तकनीक से पूर्ण है|

इन नये एसी के आने से हमें काफ़ी समस्या होती है कि इसे चलाया कैसे जाये जिससे वे लम्बे समय तक चले साथ कुछ लोग बिलकुल नहीं जानते है एयरकंडीशंर चलाने का तरीका जो इस साल लेने की सोच रहे है उनको लाभ होने वाला है|

आज का आर्टिकल काफ़ी महत्वपूर्ण होने वाला है जिसमे हम कई बातो को जानेगे कि एसी चलाने का सही तरीका क्या है वैसे एसी को 24 डिग्री पर चलाना चाहिए ये तापमान शरीर के लिए भी अच्छा है साथ ही इससे बिजली ख़पत खपत भी कम हो जाती है तो बिना देरी के जानते है और समझते है|


           Table of Content
         -----------------------------

1-एसी को सही तापमान पर चलाना चाहिए

2-एसी को सही वोल्टेज पर चलाना चाहिए

3-एसी में गैस कम होने पर एसी ना चलाये

4-एसी को रात में किस तापमान पर चलाना चाहिए

5-एसी का तापमान बार बार बदलना नहीं चाहिए

6-FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

7-निष्कर्ष -CONCLUSION



1)-एसी को सही तापमान पर चलाना चाहिए?


एसी का सही तापमान हमारे शरीर के लिए जितना उत्तम होता है उठना ही बिजली बचत में उपयोगी होता है सामान्य रूप से एसी का तापमान 16 डिग्री से 32 डिग्री के बीच में होता है लेकिन बेस्ट तापमान 24 डिग्री होता है इसलिए आप आप इस तापमान का ही प्रयोग करें|

2-एसी को सही वोल्टेज पर चलाना चाहिए?


किसी भी विद्युत् उपकरण को ठीक से चलने के लिए सही वोल्टेज को होना काफ़ी ज़रूरी होता है इसलिए एसी भी विद्युत् से संचालित होता है तो इसके लिए 220 वोल्टेज बेस्ट होती है|

अगर वोल्टेज काफ़ी ज़्यादा या काफ़ी कम (280v-150v) हो जाती है तो इसके कारण कंप्रेसर पर असर पड़ता है वे बार बार ट्रिप करने लगता है कई बार तो इसकी अंदुरुनी वाइंडिंग भी जल जाती है इसलिए एसी में वोल्टेज ठीक होनी चाहिए अगर आपके घर या ऑफिस मवोल्टेज की समस्या ज़्यादा है तो आपको एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग करना चाहिए ये वोल्टेज को आटोमेटिकली कम ज़्यादा करता है|

क्यूंकि एसी मेहगा उपकरण होता है इसलिए वोल्टेज के कारण ये ख़राब ना हो स्टेबलाइज़र का होना अति आवशयक है परन्तु आजकल के एसी वोल्टेज कम ज़्यादा होने पर भी कार्य कर सकते है जो काफ़ी अच्छी बात है|


3-एसी में गैस कम होने पर एसी ना चलाये?


यदि आपके एसी में से ठंडक कम आ रही है या गैस की कमी पायी गयी है तो आप एसी को बंद कर दे क्यूकि बिना गैस के एसी कार्य करता है तो वे गर्म होकर ट्रिप कर सकता है समस्या आ सकती है|


4-एसी को रात में किस तापमान पर चलाना चाहिए?



रात के समय में एसी में प्रयोग होने वाले स्लीप मोड का प्रयोग करिये ये तापमान को आपकी बॉडी के अनुसार कार्य करता है साथ ही इससे बिजली बचत भी काफ़ी होती है हिताची एसी में स्लीप मोड को काईमीन मोड कहते है जो हर 1 घंटे तापमान को बढ़ाता है क्यूकि सोने के बाद शरीर का तापमान कम हो जाता है|

इसलिए बिजली बचत हेतु और अच्छी नींद के लिए आप स्लीप मोड का करें|

5-एसी का तापमान बार बार बदलना नहीं चाहिए?


शरीर के लिए एक अच्छा तापमान बेहतर होता है इसलिए आपको बार बार एसी का तापमान बार बार नहीं बदलना चाहिए इससे कंप्रेसर पर लोड पड़ता है साथ ही शरीर का तापमान भी बदलता है जिससे सेहत पर असर पड़ता है आप एसी का तापमान बार बार ना बदले|


6-FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-एसी कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

उत्तर -एसी को ऐसे तापमान पर चलाना चाहिए जिससे शरीर को नुकसान ना हो और बिजली बचत भी हो तो 24 डिग्री पर बेहतर है चलाना है|

प्रश्न 2)-16 डिग्री एसी के लिए सबसे ठंडा है?

उत्तर -हाँ ये तापमान सबसे कम होता है व ठंडा भी होता है|


प्रश्न 3)-ज़्यादा एसी में रहने से क्या होता है?

उत्तर -शरीर में मोटापा बढ़ता है व बीमारी को बढ़ाता है|


निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में हमने सीखा कि एयरकंडीशनर चलाने का तरीका क्या होता है अगर देखे तो एसी को ऐसे तापमान पर चलाना चाहिए जिससे शरीर को नुक्सान बहुत ना हो बिजली की भी बचत हो|24 डिग्री का तापमान पर एसी को चलाना चाहिए|
अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें अगर पसंद आये तो शेयर करें|

                                                           आपका... मित्र 






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.